1.85 लाख युवाओं को रोजगार की आस बंधा गई इन्वैस्टर मीट, 614 एम.ओ.यू. साइन

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 09:29 PM (IST)

धर्मशाला, (सौरभ सूद): निजी निवेश के जरिए विकास को नए पंख लगाने के उद्देश्य से जयराम सरकार द्वारा पहली बार प्रदेश के इतिहास में इतने बड़े स्तर पर आयोजित राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वैस्टर मीट करीब 1 लाख 50 हजार युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलने की आस बंधा गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल से प्रेरणा लेकर आयोजित किए गए इस महा निवेशक सम्मेलन का आयोजन पूरी तरह सफल रहा। मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने समापन सत्र में बताया कि 2 दिन तक चली इन्वैस्टर मीट में मुख्य पार्टनर देश संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) के अलावा 14 अन्य देशों ने भाग लिया। इनमें यू.एस.ए., रशिया, वियतनाम, मलेशिया, बोस्निया व कंबोडिया आदि देश शामिल रहे। इसके अलावा 10 देशों के एम्बैसेडर्स ने भी इस आयोजन में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन्वैस्टर मीट में केंद्र व राज्य के विभागों व उपक्रमों, निजी कंपनियों ने कुल 47 प्रदशर्नियां लगाईं। इन्वैस्टर मीट में इंडस्ट्री के हर सैक्टर से निवेशकों ने भाग लेकर निवेश में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान कुल 8 सत्र हुए। पहले दिन ईज ऑफ डूइंग बिजनैस, ओवरसीज, टूरिज्म, वैलनैस व आयुष तथा पार्टनर देश यू.ए.ई. के साथ सत्र हुए। दूसरे व अंतिम दिन रिन्यूअल एनर्जी व हाईड्रो पावर, फूड प्रोसैसिंग व डेयरी, इन्सैंटिव पॉलिसी फॉर प्रमोटिंग इन्वैस्टमैंट इन हिल स्टेट और आई.टी. व इलैक्ट्रॉनिक सत्र हुए।

PunjabKesari

27 दिसम्बर को होगी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी

राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के बादसरकार हिम प्रगति पोर्टल के जरिए तमाम एम.ओ.यू. पर होने वाले कार्यों पर नजर रखेगी। मुख्य सचिव ने बताया कि अगले माह 27 दिसम्बर को ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी का आयोजन सरकार करेगी, जिसमें देखा जाएगा कि कितना निवेश धरातल पर उतर पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार हाईड्रो पॉलिसी में बदलाव लाई है, जिसके काफी उत्साहवर्धक परिणाम मिले हैं।

PunjabKesari

ग्लोबल इन्वैस्टर मीट-एक नजर में

कुल विदेशी डैलीगेट्स आए - 201
कुल बिजनैस डैलीगेट्स आए - 200
कुल बिजनैस टू गवर्नमैंट मीटिंग्स - 150

PunjabKesari

टॉप-4 संभावित निवेश

पावर - 33,812 करोड़ रुपए
टूरिज्म - 14, 955 करोड़ रुपए
इंडस्ट्री - 13, 682 करोड़ रुपए
हाऊसिंग - 12,277 करोड़ रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News