Watch Video: इस चीज का इस्तेमाल करने वाले अध्यापकों की अब खैर नहीं

Saturday, Dec 10, 2016 - 03:44 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): पाबंदी के बावजूद प्रदेश के अधिकतर सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को हेल्प बुक के सहारे पढ़ा रहे हैं। जिससे बच्चों में क्रिएटिविटी खत्म होती जा रही है। छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए शिक्षा विभाग भी सख्त हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी उपनिदेशकों प्रारंभिक शिक्षा और पीआईओ को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी विषय के लिए अध्यापक हेल्पबुक का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो अध्यापक के साथ-साथ स्कूल मुखिया पर भी कार्रवाई होगी।


गौरतलब है कि इस बार भी प्रदेश में सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम काफी नीचे रहा है। इसका कारण यही रहा है कि स्कूल में अध्यापक कुंजी, हेल्प बुक के सहयोग से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जिसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय भी ऐसे अध्यापकों को बख्शने के मूड में नहीं है।