प्रवेश परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी बैवसाइट पर अपलोड

Monday, Jul 04, 2022 - 06:04 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलमैंट्री एजुकेशन हेतु कॉमन एंटैं्रस टैस्ट 19 जून को प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी सीरिज ए.बी.सी. और डी. बोर्ड की बैवसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उतरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की आपति हो तो वे अपनी आपति प्रमाणित तथ्यों सहित 9 जुलाई तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को ई-मेल आई.डी. पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपति दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 9 जुलाई के बाद उतर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपति/आपतियों को दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यर्थी 9 जुलाई सायं 5 बजे तक डाक का पहुंचना सुनिश्चित करें।

Content Writer

Kuldeep