टीएमसी में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित की मौत, जिला में 14 नए पॉजिटिव मामले

Monday, Oct 19, 2020 - 09:56 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। नगरोटा बगवां के रजियाणा निवासी व्यक्ति ने टीएमसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना से अभी तक जिला कांगड़ा में 58 मरीजों की मौतें दर्ज हो चुकी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रजियाणा के 35 वर्षीय व्यक्ति को 1 अक्तूबर को ज्वर की बीमारी के चलते डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया था। इनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत उपचार किया जा रहा था, लेकिन रविवार सायं उनकी मौत हो गई। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को जिला कांगड़ा में 14 नए कोरोना संक्रमित मामले भी सामने आए हैं।

 इनमें कुहान जयसिंहपुर की 95 वर्षीय महिला, सिविल लाइंस धर्मशाला के 72 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर भुगनाड़ा की 21 वर्षीय युवती, जसूर नूरपुर के 56 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, 51 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवक, श्यामनगर धर्मशाला के 57 वर्षीय व्यक्ति, पंजोर बाड़ी फतेहपुर के 55 वर्षीय व्यक्ति व 27 वर्षीय युवती, नगरोटा बगवां ब्लाक की 38 वर्षीय महिला, भवारना ब्लाक का 21 वर्षीय युवक और संघोल जयसिंहपुर के 42 व 44 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार को जिला में 39 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2797 पहुंच गई है। मौजूदा समय में एक्टिव केस 235 हैं और जिला में 58 मौतें भी हो चुकी हैं।

Kuldeep