दलाईलामा की टीचिंग सुनने पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर

Monday, Jan 06, 2020 - 10:16 PM (IST)

धर्मशाला, (सौरभ): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की बोधगया में चल रही वार्षिक टीचिंग में भाग लेने के लिए बौद्ध भिक्षुओं के बीच हॉलीवुड के जाने-माने वैटर्न अभिनेता रिचर्ड गेर भी पहुंचे। दलाईलामा ने बिहार के बोधगया के कालचक्र मैदान में बीते 2 जनवरी से चल रही वाॢषक टीचिंग में विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों अनुयायियों को जीवन में शांति, करुणा और प्रेम का पाठ पढ़ाया। अभिनेता रिचर्ड गेर बीते कई दशकों से बौद्ध धर्म का अनुसरण कर रहे हैं और देश-विदेश में दलाईलामा की टीचिंग सुनने पहुंचते रहे हैं। वह मैक्लोडगंज में भी कई बार दलाईलामा से मिलने आ चुके हैं और तिब्बत मसले को विभिन्न मंचों पर उठाते रहे हैं। इस कारण रिचर्ड गेर को हॉलीवुड में अपने करियर के दौरान कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। खासकर चीन इसे लेकर फिल्म निर्माताओं पर दबाव बनाता रहा, लेकिन गेर इससे बेपरवाह होकर खुद को दलाईलामा का अनुयायी कहलाना अधिक पसंद करते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार तिब्बती धर्मगुरु की टीचिंग में करीब 35 हजार से अधिक अनुयायी पहुंचे जिनमें 67 देशों से आए करीब 2500 बौद्ध भिक्षु भी शामिल रहे।

 

Kuldeep