धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्तूबर को आमने-सामने होंगे इंडिया-न्यूजीलैंड

Tuesday, Jun 27, 2023 - 04:59 PM (IST)

एचपीसीए को मिली वन-डे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी 
धर्मशाला (तनुज):
धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस वर्ष अक्तूबर माह में क्रिकेट प्रेमियों को वन-डे वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा। क्रिकेट स्टेडियम में 8 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। धर्मशाला में भारत की टीम भी 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड की टीम के साथ मैच खेलेगी। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे। विश्व कप मैचों के लिए भारत के 12 मैदानों को चयनित किया गया है, जिसमें धर्मशाला स्टेडियम भी शामिल है। 

कारोबारियों को मिलेगा बूस्ट
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम विश्व के खूबसूरत मैदानों में शामिल है। यहां पर मैच का लुत्फ उठाने को हर कोई रोमांचित रहता है। हाल ही में 17 व 19 मई को यहां आईपीएल मैच का आयोजन हुआ था। मैचों के आयोजन से क्षेत्र में कारोबार को भी बूस्टअप मिला था। वहीं, अब अक्तूबर माह में 5 मैच के आयोजन से पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

7 अक्तूबर को पहला और 28 को होगा पांचवां मैच
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच बंग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 10 अक्तूबर को इंगलैंड-बंग्लादेश, 17 को दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर-1 टीम के बीच होगा। वहीं 22 अक्तूबर को इंडिया-न्यूजीलैंड और 28 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा। धर्मशाला में बंग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें 2-2 मैच खेलेंगी।

क्या कहते हैं एचपीसीए सचिव 
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि वन-डे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है, जिसमें 5 मैच धर्मशाला में खेले जाने हैं। धर्मशाला स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन को लेकर तैयारियां की जाएंगी। इसमें कुछ काम करेंगे जिससे कि स्टेडियम की खूबसूरती को और बढ़ाया जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay