कोरोना के 4 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव

Monday, May 25, 2020 - 11:23 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): कोविड केयर सैंटर बैजनाथ में उपचाराधीन कोविड पॉजीटिव के 4 नागरिकों के सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसमें घुरकड़ी, ककडै़ं, गोलवां तथा जौंटा से संबंधित एक-एक नागरिक शमिल हैं। इन मामलों के चलते जिला में कोविड पॉजीटिव के कुल 57 मामले हो गए हैं, जिनमें 39 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 17 नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक की मृत्यु हुई है। वहीं कांगड़ा में सोमवार को कोविड-19 संक्रमित 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।  जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव लोगों में 4 नागरिक मुंबई जबकि 2 नागरिक अहमदाबाद से वापस आए थे। इनमें दौलतपुर का 1, जयसिंहपुर के 2, पुढ़बा का 1 तथा डाढ के 2 नागरिकों के टैस्ट पॉजीटिव आए हैं। जयसिंहपुर से संबंधित 64 वर्षीय और 70 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव मरीजों को कोविड अस्पताल धर्मशाला भर्ती किया गया है जबकि अन्य कोविड पॉजीटिव नागरिकों को कोविड केयर सैंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है।

Kuldeep