Kangra: ऑनलाइन होगा सहकारी सभाओं का रिकाॅर्ड, तैयार हो रहा साॅफ्टवेयर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 02:11 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): जिला कांगड़ा के तहत आती सहकारी सभाओं का रिकॉर्ड भी अब ऑनलाइन होगा। इस दिशा में सहकारिता विभाग केंद्रीय योजना के तहत सॉफ्टवेयर तैयार करने में जुट गया है। साॅफ्टवेयर बनते ही सहकारी सभाओं का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला कांगड़ा में कुल 1021 प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं हैं। जिनमें अभी तक कागजों में ही रिकॉर्ड है। सभाओं के कंप्यूटरीकृत होने के बाद सभा संचालक भी एक क्लिक पर रिकॉर्ड देख पाएंगे और उन्हें पुराने कागजी दस्तावेज ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सहकारी सभाओं के रिकॉर्ड के ऑनलाइन होने का सबसे ज्यादा लाभ उन सभाओं के संचालकों को मिलेगा। जिन सभाओं का अधिक क्षेत्र में दायरा फैला हुआ है। उधर, सहकारिता विभाग के उप पंजीयक धर्मशाला संतोष कुमार ने बताया कि सहकारी सभाएं अब कागज मुक्त होंगी। इसके लिए सभाओं का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाएगा। जिसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर बनते ही सभाओं को कप्यूटरीकृत करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News