238 अभ्यर्थियों की फीस पैंडिंग, आवेदन हो सकते हैं रिजैक्ट

Tuesday, May 31, 2022 - 10:42 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा व लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 6829 अभ्यॢथयों में से करीब 238 अभ्यर्थियों की फीस अभी पैंडिंग पड़ी हुई है। यदि 24 घंटे के भीतर गेटवे के माध्यम से पेमैंट रिसीव नहीं होती है तो इन 238 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजैक्ट हो जाएंगे। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 19 जून को ली जाने वाली बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा तथा 26 जून को लिए जाने वाले लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई थी।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आर.के. शर्मा के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग व द्वितीय वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए लगभग 3200 सीटें भरी जानी हैं जिसके लिए 6829 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पैट के लिए 4382 व लीट के लिए 2447 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि 238 अभ्यर्थियों की फीस अभी पैंडिंग पड़ी है जिसमें पैट के 147 व लीट के 91 आवेदन हैं। यदि 24 घंटे के भीतर गेटवे के माध्यम से फीस रिसीव नहीं होती है तो ये आवेदन रिजैक्ट हो सकते हैं।

Content Writer

Kuldeep