26 को 14 परीक्षा केंद्रों में 2526 अभ्यर्थी देंगे लैटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट

Monday, Jun 20, 2022 - 10:30 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 जून को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक होने वाले लैटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट-2022) से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 14 परीक्षा केंद्रों का सृजन किया गया है। लैटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट में कुल 2526 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र भी बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वैबसाइट से अपना पंजीकरण नंबर तथा पासवर्ड डालकर डाऊनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने में किसी की प्रकार की समस्या आ रही है तो वे बोर्ड के दूरभाष नंबर पर कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं।

Content Writer

Kuldeep