कैबिनेट मंत्री की खरीदी भू-संपत्तियों की सीबीआई से जांच करवाए सरकार : मनकोटिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 10:59 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने राज्य की भाजपा सरकार के एक मंत्री पर कांगड़ा में विभिन्न स्थानों पर भूमि खरीद के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम से विभिन्न स्थानों पर 4000 कनाल से अधिक भूमि की खरीद की है। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के करीबी रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई भूमि संपत्ति मामले के संबंध में सीबीआई.से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इन खरीदी गई भू-संपत्तियों की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सांसद शांता कुमार, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News