धर्मशाला से 2 उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार!

Monday, Sep 23, 2019 - 08:52 PM (IST)

धर्मशाला, (सौरभ): धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा मंगलवार शाम को शिमला में होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 2 उम्मीदवारों के नाम के पैनल पर मुहर लगा सकती है। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार धर्मशाला उपचुनाव में टिकट के लिए आधा दर्जन से अधिक दावेदारों के नाम चर्चा में हैं, लेकिन पार्टी ने जीत की क्षमता रखने वाले 2 उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं। सूत्र बताते हैं कि पैनल में एक नाम विद्यार्थी परिषद से वर्षों तक जुड़े रहे युवा नेता का है, जबकि दूसरा नाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पसंद का है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी सिंगल या 2 उम्मीदवारों के नाम का पैनल केंद्रीय हाईकमान की स्वीकृति के लिए भेज सकती है। वहीं बीते कुछ दिनों से दिल्ली में डटे सांसद किशन कपूर ने भी उम्मीदवार को लेकर हाईकमान को अपनी राय से अवगत करवा दिया है। सांसद किशन कपूर सोमवार शाम दिल्ली से धर्मशाला पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार कपूर ने हाईकमान को बाहरी की बजाय धरतीपुत्र को ही धर्मशाला से उतारने की वकालत की है।

हाईकमान की मुहर के तुरंत बाद उम्मीदवारों का ऐलान होगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि उपचुनावों में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम 6 बजे शिमला में चुनाव समिति की बैठक शुरू होगी। बैठक में चर्चा के बाद संभावित उम्मीदवारों के सिंगल या 2 नाम केंद्रीय हाईकमान के पास भेजे जा सकते हैं। हाईकमान की मुहर के तुरंत बाद उम्मीदवारों का ऐलान होगा।

Kuldeep