Kangra: रिश्वत मामले में पकड़े गए फील्ड कानूनगो व पटवारी को मिला पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 09:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम द्वारा शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को रिश्वत के मामले में पकड़ा गया था। जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि शिकायतकर्त्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित एक मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत के तौर पर क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इस दौरान विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उधर, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें को कोर्ट मेें पेश किया गया। जहां से उन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News