रिश्वत लेने का आरोपी जे.ई. नहीं कर रहा जांच में सहयोग, फिर भेजा रिमांड पर

Monday, Sep 02, 2019 - 10:03 PM (IST)

धर्मशाला, (नरेश): भवन का नक्शा पास करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी जे.ई. को 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। सोमवार को आरोपी जे.ई. की रिमांड अवधि खत्म होने पर विजीलैंस ने सोमवार को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया था, जहां पर उसे 4 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जे.ई. विजीलैंस को जांच में सहयोग नहीं दे रहा है। इसके चलते विजीलैंस को कई प्रश्नों के जवाब नहीं मिल सके हैं।

शिकायतकत्र्ता की फाइल पर हुई है कटिंग  

अभी तक जांच में सामने आया है कि शिकायतकत्र्ता की फाइल पर कटिंग हुई है। इस बाबत एम.सी. के एम.ई. व पटवारी से पूछताछ की तो उन्होंने कटिंग के बारे में जानकारी न होने की बात कही है। ऐसे में आरोपी जे.ई. से पहले रिश्वत के तौर पर लिए एक लाख रुपए और फाइल पर हुई कटिंग के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए विजीलैंस ने कोर्ट से आरोपी जे.ई. का रिमांड बढ़ाने की अपील की। विजीलैंस की दलील सुनकर विशेष अदालत ने आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर भेजा है। उधर, एस.पी. विजीलैंस उत्तरी जोन अरुल कुमार ने कहा कि रिश्वत लेने के आरोपी जे.ई. को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 4 सितम्बर तक का पुलिस रिमांड मिला है।

Kuldeep