बीड़ से उड़ान भरने के बाद ठठारना में फंसे पैराग्लाइडर को किया रैस्क्यू

Monday, Mar 27, 2023 - 09:11 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ से उड़ान भर कर धर्मशाला के ठठारना में फंसे एक पैराग्लाइडर को सोमवार को रैस्क्यू किया गया। सदर थाना धर्मशाला और एस.डी.आर.एफ . की टीम ने ठठारना में फंसे आस्ट्रिया के पैराग्लाइडर को रैस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार आस्ट्रिया के रोशमैन गेराल्ड पैराग्लाइडर पायलट ने बीड़ से उड़ान भरी थी, जोकि पैराग्लाइडिंग करते हुए धर्मशाला के ठठारना पहुंच गया था और पेड़ पर फंस गया था।

बीड़ से उड़ान भरकर ठठारना में फंसे पैराग्लाइडर की सूचना मिलते ही धर्मशाला पुलिस टीम एस.एच.ओ. सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मौका के लिए रवाना हो गई तथा एस.डी.आर.एफ . को भी इस बारे सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम, एस.डी.आर.एफ . व स्थानीय लोगों ने आस्ट्रिया के पैराग्लाइडर को रैस्क्यू किया। उधर, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ठठारना में फंसे आस्ट्रिया के पैराग्लाइडर को रैस्क्यू कर लिया गया है और वह सुरक्षित है।

Content Writer

Kuldeep