बद्दी विश्वविद्यालय ने लांच किया एडमिशन प्रॉस्पैक्टस

Monday, Apr 05, 2021 - 07:23 PM (IST)

धर्मशाला  (नवीन): बद्दी विश्वविद्यालय ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों में छात्रवृति और गारंटीकृत प्लेसमैंट के साथ 2021 एडमिशन प्रॉस्पैक्टस लांच किया है। सोमवार को धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान निदेशक प्रवेश डा. रवीश मिश्रा, निदेशक प्रशिक्षण और प्लेसमैंट गुलशन संधू और सुखविंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के प्रमुख विपणन बलविंद्र चावला और प्रवीण कुमार ने बताया कि बद्दी विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को उच्च गुणवता की शिक्षा प्रदान करना है। वि.वि. फार्मेसी, कृषि, प्रबंधन, भौतिक चिकित्सा, नर्सिंग, विज्ञान, इंजीनियरिंग और होटल प्रबंधन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। यूनिवॢसटी ने देश में लड़कियों की एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च और इनोवेटिव आइडियाज व बेटियॉन की बारी को बढ़ावा देने के लिए आइडिया फैक्टरी जैसी योजना शुरू की है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों में पीएच.डी. संकाय हंै।

Content Writer

Kuldeep