Kangra: खराब माैसम के चलते CM का मनाली दौरा टला
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 07:37 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): जिला कांगड़ा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को खराब माैसम के चलते मनाली का दौरा टालना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार मनाली में मौसम खराब होने के चलते सीएम सुक्खू का हैलीकॉप्टर मनाली के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते रविवार शाम को सीएम अपने काफिले सहित धर्मशाला आ गए हैं। विदित रहे कि रविवार को सीएम सुक्खू नूरपुर दौरे पर थे। इसके बाद शाम के समय उन्हें मनाली के दौरे पर जाना था।