Himachal: देश के गद्दारों पर बरसे ऑल इंडिया एंटी टैररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:59 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): ऑल इंडिया एंटी टैररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने बताया कि देश की सूचनाएं पाकिस्तान भेजने वाले जासूसों की जांच आर्मी इंटैलीजैंस द्वारा की जाए। बुधवार को सर्किट हाऊस धर्मशाला में प्रैस वार्ता करते हुए बिट्टा ने बताया कि देश के गद्दारों की सोशल मीडिया पोस्टों और वीडियो को खंगाला जाए। अगर इनमें कोई आतंकवादी संबंधित पोस्ट व वीडियो हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। बिट्टा ने बताया कि राष्ट्रहित सबसे पहले है। आतंकवादी हमलों में संसद पर हमला, 26/11 का हमला आदि। कई जगह आतंकी हमलों में खून से लहूलुहान देह घर पर आती थी।

देश ने बर्दाश्त किया। राजनीतिक पार्टियों ने पॉलिटिकल बिल नहीं ली। पंजाब में पॉलिटिक्ल बिल ली और जब बिल खत्म हुई तो खालिस्तान आतंकवादी पाकिस्तान की तरफ गए। पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, 27 हिंदू मारे गए। इस पर सैन्य कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकी अजहर के परिवार को खत्म किया। उन्होंने पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो के बयान पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि अब की बार पाकिस्तान पानी के लिए तरसेगा। साथ ही बताया कि अब आतंकी हाफिज और अजहर को गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।

देवभूमि में भिंडरावाला जिंदाबाद का नारा बर्दाश्त नहीं
बिट्टा ने कहा कि देवभूमि में पंजाब से आने वाले पर्यटक आएं तो उनका दिल से स्वागत होगा, लेकिन अगर मुंह को ढक भिंडरावाला जिंदाबाद के नारे को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा पगड़ी पहनकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले नकली देशभक्तों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने खालिस्तानी एक्टीविस्ट गुरपतबंत सिंह पन्नू को लेकर कहा कि पन्नू ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उसके पीछे पाकिस्तान का झंडा दिख रहा है। बिट्टा ने कहा कि यह खालिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई एक ही मेल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News