उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 4 से, परीक्षकों के नियुक्ति पत्र बोर्ड वैबसाइट पर होंगे उपलब्ध

Monday, Apr 01, 2024 - 10:24 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न विषयों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य मूल्यांकन केंद्रों में 4 अप्रैल से शुरू होगा। शिक्षा बोर्ड की ओर से करीब 51 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन के प्रथम चरण में जमा दो कक्षा के अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, सोशलॉजी, बिजनैस स्टडी, अकाऊंटैंसी व संस्कृत तथा दसवीं कक्षा के मैथ, सोशल साइंस, हिंदी व कम्प्यूटर साइंस विषयों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आरंभ किया जाना है। मूल्यांकन कार्य के लिए बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त समस्त परीक्षकों के नियुक्ति पत्र बोर्ड वैबसाइट पर उनके स्कूल यूजर में 2 अप्रैल से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। समस्त परीक्षक 4 अप्रैल से अपने स्थल मूल्यांकन केंद्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

मूल्यांकन कार्य में करीब 5 हजार शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हुई थीं जोकि 21 मार्च को सम्पन्न हो गई हैं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से आरंभ हुई थीं जोकि 28 मार्च को संपन्न हो गईं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं में 95 हजार और 12वीं में करीब 80 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य मूल्यांकन केंद्रों में 4 अप्रैल से आरंभ किया जा रहा है। परीक्षकों के नियुक्ति पत्र बोर्ड वैबसाइट पर उनके स्कूल यूजर में 2 अप्रैल से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Content Writer

Kuldeep