9वीं व 11वीं की संशोधित डेटशीट जारी

Friday, Feb 09, 2024 - 07:03 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के 9वीं व 11वीं के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक/कंपार्टमैंट परीक्षाओं की तिथियों व समय में संशोधन किया है। अब 9वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 15 मार्च तक और 11वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 26 मार्च तक 12:45 दोपहर से 4 बजे शाम तक आंतरिक रूप से विद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हालांकि इससे पहले जारी की गई दिनांक सूची में 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 6 मार्च तक 8:45 से 12 बजे तक व जमा एक की परीक्षाएं 26 फरवरी से 22 मार्च तक दोपहर 1:45 से 5:00 तक आयोजित होनी थीं। अब परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है।

नौंवी कक्षा की दिनांक सूची-  26 फरवरी, सोमवार, अंग्रेजी, 28 फरवरी, बुधवार, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू, 1 मार्च, शुक्रवार, आर्ट बी., 4 मार्च, सोमवार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 6 मार्च, बुधवार, सामाजिक विज्ञान, 7 मार्च, वीरवार, फाइनिशियल लिट्रेसी, 11 मार्च, सोमवार, गणित, 13 मार्च, बुधवार, आर्ट ए. म्यूजिक, होमसाइंस, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ओटोमोटिव, हैल्थकेयर, इंफारमेशन टैक्नोलॉजी एनेवल्ड सर्विसज, मीडिया एंड इंटरटेनमैंट, रीटेल, फि जिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड होस्पिटैलिटी, बैंकिंग फाइनांशियल सर्विस इंश्योरैंस, ब्यूटी एंड बेलनैस, इलैक्ट्राॅनिक्स एंड हार्डवेयर, पलंबर। 15 मार्च, शुक्रवार हिंदी।

ग्यारहवीं कक्षा दिनांक सूची- 26 फरवरी, सोमवार, अंग्रेजी, 27 फरवरी, मंगलवार, फ्रेंच, 28 फरवरी, बुधवार, जियोग्राफी, 1 मार्च, शुक्रवार, कैमिस्ट्री, 2 मार्च, शनिवार, पोल्टिकल साइंस, 4 मार्च, सोमवार, अकाऊंटैंसी एंड फिजिक्स, 5 मार्च, मंगलवार, ह्यूमन इकोलोजी एंड फैमिली साइंस, 6 मार्च, बुधवार, पब्लिक एडमिनिशट्रेशन, 7 मार्च, वीरवार, बायोलाजी एंड बिजनेस स्टडी, 11 मार्च, सोमवार, हिंदी व उर्दु, 12 मार्च, मंगलवार, संस्कृत, 13 मार्च, बुधवार, फाइन आर्टस, 14 मार्च, वीरवार, हिस्ट्री, 15 मार्च, शुक्रवार, फि जिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ओटोमोटिव, हैल्थकेयर, इंफारमेशन टैक्नोलाॅजी एनेवल्ड सर्विसज, मीडिया एंड इंटरटेनमैंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टैलीकॉम, टूरिज्म एंड होस्पिटैलिटी, बी.एफ .एस.आइ., ब्यूटी एंड बेलनेस, इलैक्ट्राॅनिक्स एंड हार्डवेयर, पलंबर। 16 मार्च, शनिवार, म्यूजिक, 18 मार्च, सोमवार, गणित, 19 मार्च, मंगलवार, फिलोस्फी, 20 मार्च, बुधवार, इकोनोमिक्स, 21 मार्च, वीरवार, डांस, 22 मार्च, शुक्रवार, सोसोलोजी, 23 मार्च, शनिवार, साइक्लोजी, 26 मार्च, मंगलवार व फाइनांशियल लिट्रेसी।

 

 

 

Content Writer

Kuldeep