8 विषयों की टैट परीक्षाओं का शैड्यूल जारी

Friday, Aug 07, 2020 - 07:27 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थगित की गई 8 विषयों की टैट परीक्षाओं का पुन: आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। नए शैड्यूल के तहत जेबीटी टैट की परीक्षा 25 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। शास्त्री टैट की परीक्षा 25 अगस्त को दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह टीजीटी नॉन-मैडीकल की परीक्षा 26 अगस्त को सुबह 10 से साढ़े 12 तथा एलटी की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े बजे 4 तक, टीजीटी आटर््स टैट 27 अगस्त को सुबह 10 से साढ़े 12 तक, टीजीटी मैडीकल की परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक, पंजाबी टैट परीक्षा 28 अगस्त को सुबह 10 से साढ़े 12 तथा उर्दू टैट की परीक्षा 28 अगस्त को ही दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी उक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व बोर्ड की वैबसाइट पर दर्शाए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर व डेट ऑफ बर्थ भरकर डाऊनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले टैट परीक्षा की तिथियां निर्धारित की गई थीं लेकिन कोविड-19 के चलते आगामी आदेशों तक इन्हें स्थगित कर दिया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थगित की गई 8 विषयों की टैट परीक्षाओं का पुन: आयोजन किया जा रहा है। नया शैड्यूल जारी कर दिया गया है। 25 अगस्त से टैट परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।

Kuldeep