12 फरवरी तक बढ़ी परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि

Friday, Feb 09, 2024 - 09:23 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): शनिवार और रविवार को अवकाश होने के चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए तिथि को बढ़ा दिया है। अब 12 फरवरी तक वांछित परीक्षा शुल्क जमा होगा। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2024 में आयोजित करवाई जाने वाली 8वीं, 10वीं और जमा दो कक्षा की परीक्षाओं हेतु ऐसे अध्ययन केंद्र जिन्होंने निर्धारित तिथि तक पंजीकृत विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा नहीं करवाए थे, उन्हें वांछित परीक्षा शुल्क विलम्ब परीक्षा शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर कैश काऊंटर में जमा करने के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शनिवार 10 फरवरी और 11 फरवरी रविवार को अवकाश होने के कारण उक्त वांछित परीक्षा शुल्क 12 फरवरी तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर कैश काऊंटर में जमा करवाएं। निर्धारित समय अवधि में परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाने पर संबंधित परीक्षार्थी को अनुक्रमांक जारी नहीं किए जाएंगे।

Content Writer

Kuldeep