युवाओं के सपनों से खिलवाड़, बिना शिक्षा-बिना परीक्षा संस्था दे रही सर्र्टीफिकेट

Monday, Jan 07, 2019 - 05:53 PM (IST)

धर्मशाला (निप्पी):  ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों ने एक अन्य संस्था पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त संस्था सर्टीफिकेट देकर विद्यार्थियों को मूर्ख बना रही है। ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के राज्य निदेशक राजन राजवाल व प्रतुल चौधरी ने बताया कि उक्त संस्था के खिलाफ अब एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था को छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता मिली थी परंतु संस्था के गलत तरीके से सर्टीफिकेट बांटने पर छत्तीसगढ़ बोर्ड ने मान्यता रद्द कर दी थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी अपनी 105वीं बैठक में उक्त संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। पदाधिकारियों ने बताया कि वह संस्था फर्जी प्रमाण पत्र छापने का कार्य कर रहर है।

विद्यार्थियों के माध्यम से औषधीय पौधों को पहुंचाएंगे घर-घर

बिना शिक्षा, बिना परीक्षा वह युवाओं के सपनों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि उक्त संस्था 20 दिनों में बिना शिक्षा, बिना परीक्षा एक बड़ी धनराशि लेकर सर्र्टीफिकेट दे देती है। पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वह उक्त संस्था के झांसे में न आएं। विद्यार्थियों के माध्यम से औषधीय पौधों को पहुंचाएंगे घर-घर ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि वह औषधीय पौधों को विद्यार्थियों के माध्यम से घर-घर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ग्रीनरी को बचाने के लिए यह प्रयास किया जाएगा। पदाधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया है कि वह ग्रीनरी को बचाने के लिए अपने बच्चे के नाम पर पौधे का नाम रखें व उनकी देखभाल करें।

Kuldeep