CM जयराम ने कहा - Smart City के प्रोजेक्ट शुरू होने से धर्मशाला की होगी एक अलग ही पहचान(Video)

Monday, Jan 21, 2019 - 04:49 PM (IST)

धर्मशाला(जिनेश): हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत आज शुरू किए जाने वाले प्रोजेक्ट जब पूरे होंगे तो धर्मशाला पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान बनाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि धर्मशाला के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, यहां पर 145 करोड़ के प्रोजेक्टों का एक ही दिन शिलान्यास और शुभारंभ हो रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के दो शहर धर्मशाला व शिमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाए हुए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले एक-दो वर्षों में जब ये प्रोजेक्ट पूरे होंगे तो धर्मशाला के लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के लोगों के लिए यह एक बेहतर शुरुआत है। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के लिए सीएम ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी की भी सराहना की।

 

kirti