तिब्बती युवाओं को दलाई लामा ने दी विशोष शिक्षा

Wednesday, Jun 01, 2022 - 11:04 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मगुरु दलाई लामा ने बुधवार को मुख्य बौद्ध मंदिर त्सुगलगखांग में तिब्बती युवाओं के लिए दो दिवसीय प्रवचन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने तिब्बती युवाओं को एक विशेष शिक्षा दी। सबसे पहले धर्मगुरु दलाई लामा ने 1000-सशस्त्र अवलोकितेश्वर दीक्षा (चेनेरेसिग वांग) प्रदान की और फिर चोंखापा की आश्रित उत्पत्ति की स्तुति (टेंड्रेल टोएपा) पर शिक्षण दिया। इस दौरान स्कूल और कालेज के छात्रों, भिक्षुओं, भिक्षुणियों और विदेशियों सहित हजारों तिब्बती आध्यात्मिक प्रवचन के लिए एकत्रित हुए और दलाई लामा का आशीर्वाद लिया। दलाई लामा ने सुबह बच्चों से बातचीत भी की और पहले दिन तिब्बतियन चिलड्रन्स विलेज स्कूल के छात्रों को वहां पधारने पर एक तोहफा भेंट किया। पहले दिन दलाई लामा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और इस दौरान प्रवचन सुनने वाले युवाओं को तिब्बती ब्रैड भी बांटे। अगला सत्र वीरवार सुबह मुख्य बौद्ध मंदिर में लिया जाएगा।

Content Writer

Kuldeep