साहब! मेरे बेटे की गोली मारकर की गई है हत्या

Monday, Oct 01, 2018 - 09:32 PM (IST)

धर्मशाला: साहब! मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है और अभी तक पुलिस मेरे बेटे के हत्या की जांच नहीं कर पाई है। सोमवार को फतेहपुर तहसील के मोहली गांव के गिलजा राम व अन्य ग्रामीण धर्मशाला में जिला प्रशासन से मिलने पहुंचे। सोमवार को जिला प्रशासन से मृतक बेटे के पिता ने बेटे की हत्या के मामले की गंभीरता से जांच करने तथा शीघ्र न्यायालय में चालान पेश किए जाने की गुहार लगाई। मृतक 28 वर्षीय राज कुमार के पिता गिलजा राम ने आरोपियों पर कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासन से आर्थिक मदद मुहैया करवाने का भी आग्रह किया है। गिलजा राम ने बताया कि मेरा बेटा राज कुमार पशुपालन विभाग में बतौर फार्मासिस्ट पलाखी में कार्यरत था। 18 मार्च, 2018 को घर के समीप एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से उनके बेटे की मौत हो गई, जिसके संबंध में फतेहपुर थाना में मामला दर्ज है। गिलजा राम का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच सही ढंग से नहीं की गई है और न ही आज तक मामले का चालान पेश किया गया है। ए.डी.एम. को सौंपे ज्ञापन में गिलजा राम ने मामले में पुलिस द्वारा सही ढंग से जांच करके दोषियों के खिलाफ  जल्द चालान कोर्ट में पेश करने बारे पुलिस को निर्देश देने की मांग की है। वहीं परिवार के पालन-पोषण के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई है। उधर, ए.डी.एम. मस्त राम भारद्वाज ने बताया कि इस मामले की जांच बारे पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ नूरपुर गद्दी यूनियन के प्रधान प्रीतम सिंह, अविनाश, अशोक, राकेश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Kuldeep