केरल यूनिवर्सिटी ने आंध्रा को 33-0 से हराया

Monday, Mar 21, 2022 - 09:34 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नैट बाल स्पर्धा के दूसरे दिन मेजबान टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद की टीम को 20-11 से पराजित किया। राम मनोहर लोहिया और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के बीच खेले गए मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली विजयी रही। टीम का स्कोर 02-37 रहा। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 26-24 से सावित्रीवाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को हराया। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टयम ने चौधरी चरणजीत सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ को 28-18 जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ केरल ने आंध्रा यूनिवर्सिटी को 33-00 से धूल चटाई।

पी.टी. रवि शंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर 21 के मुकाबले 26 गोल से वी.टी.यू. वेलगवी को हराया। इसके अलावा एच.एन.जी.यू. ने एम.जे.पी.आर.यू. बरेली को 25-6, बी.पी.एस.एम.वी. ने आर.टी.एम. को 28-23, कर्नाटक धनवड़ ने कर्नाटक विजयपुर को 24-1, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आर.जी.पी.वी. को 15-9 और एल.पी.यू. ने यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान को 37-33 से हराया। साई स्पोर्ट्स स्टेडियम में 2 कोर्टों में आयोजित हो रही खेलों में कोर्ट-1में निर्णायक अनिल खत्री और सुनील शर्मा, रैफ री प्रेम सिंह तथा स्कोरर की भूमिका में मनिंदर रहे।  कोर्ट-2 में डा. संजीव शर्मा, डा. प्रवीण कुमार, रैफ री रेणू शर्मा और उद्घोषक हिमांशु कपूर रहे।

Content Writer

Kuldeep