13 मैडीकल स्टोर संचालकों को नोटिस, हो सकते हैं लाइसैंस रद्द

Thursday, Feb 07, 2019 - 08:57 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): दवा नियंत्रण प्राधिकरण ने ऊना, कांगड़ा व चम्बा के 13 दवा विके्रताओं द्वारा अनियमितताएं बरतने पर नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही 2 दवा निर्माता कंपनियों पर भी नियमों की अनुपालना नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। संबंधित अधिकारी के मुताबिक यदि 20 दिनों के भीतर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो लाइसैंस को रद्द भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में 1 नोटिस का जवाब आने के बाद उक्त दवा विके्रता का लाइसैंस रद्द करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। बहरहाल दवा नियंत्रण प्राधिकरण के चलते नियमों को दरकिनार करने वालों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सहायक दवा नियंत्रक कार्यालय धर्मशाला द्वारा प्रदेश के 3 जिलों के दवा विके्रताओं द्वारा नियमों की अनुपालना नहीं करने पर नोटिस जारी हुए हैं।

सबसे ज्यादा गाज जिला ऊना के दवा विक्रेता पर गिरी है

 बताया जा रहा है कि अनियमितताएं बरतने पर सबसे ज्यादा गाज जिला ऊना के दवा विक्रेता पर गिरी है, वहीं 2 दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके तहत नियमानुसार दवा कंपनी के लाइसैंस को रद्द करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा सकता है। उधर, सहायक दवा नियंत्रक आशीष रैणा ने बताया कि ऊना, कांगड़ा व चम्बा के 13 दवा विके्रताओं द्वारा अनियमितताएं बरतने पर नोटिस जारी हुए हैं। इसके साथ ही 2 दवा निर्माता कंपनियों पर भी नियमों की अनुपालना नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Kuldeep