बिजली कट से धर्मशाला अस्पताल में मैडीकल कार्य ठप्प

Thursday, Apr 25, 2019 - 01:47 PM (IST)

धर्मशाला : जिला मुख्यालय स्थित जोनल अस्पताल धर्मशाला बेशक स्मार्ट सिटी के दायरे में आता है लेकिन यहां पर सुविधाएं स्मार्ट नहीं हो पा रही हैं। आलम यह है कि बिजली कट होने पर यहां काम भी ठप्प पड़ जाता है। अस्पताल में तो 2 जैनरेटर सैट स्थापित किए गए हैं। इसके बावजूद यहां पर होने वाले सरकारी टैस्ट लैब में कनैक्शन न होने के चलते बुधवार को बिजली कट होने पर जिलाभर के सैंकड़ों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में बुधवार को जिला के हरेक विकास खंडों में लगने वाले पंचायत सचिव अपने मैडीकल करवाने के लिए पहुंचे। दूर-दराज से पहुंचे अशमा, राजरानी, संजीव, निशा, प्रदीप, रमेश व अन्य ने बताया की पर्ची काऊंटर पर पर्चियां भी काटी गईं और टैस्टों की फीस भी वसूली गई। जैसे ही ओ.पी.डी., एक्स-रे व टैस्ट करवाने के लिए गए तो वहां पर बिजली न होने का हवाला देकर उन्हें टालने का प्रयास किया गया।

इसके बावजूद शाम के समय मरीजों समेत नौकरी के चाहवानों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचित किया गया कि एक्स-रे रिपोर्ट व अन्य औपचारिकताएं वीरवार को पूरी की जाएंगी। यह सुनते ही अभ्यर्थी भड़क उठे व वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. दिनेश महाजन ने बताया कि जैनरेटर सैट से टैस्ट लैब को जोड़ दिया गया है और अन्य सभी ओ.पी.डी. में सेवाएं मुहैया करवाई गई हैं। मैडीकल का अधिकतर कार्य पूरा कर दिया गया है और अन्य औपचारिकताएं वीरवार को पूरी कर दी जाएंगी।
 

kirti