राज्य मुक्त विद्यालय जमा 2 का परीक्षा परिणाम घोषित

Monday, Oct 25, 2021 - 09:22 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा 2 कक्षा की परीक्षा अगस्त 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा में कुल 15569 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 8364 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 5454 परीक्षाॢथयों का परिणाम री-अपीयर रहा है तथा अंतिम अवसर वाले 119 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

इस प्रकार परीक्षा परिणाम 53.73 प्रतिशत रहा। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 10 नवम्बर तक 500 रुपए पुनर्मूल्यांकन हेतु व 400 रुपए पुनर्निरीक्षण हेतु प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। विशेष अंक सुधार की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

इस परीक्षा में कुल 1533 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 1063 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम पी.आर.सी., 130 परीक्षाॢथयों का परीक्षा परिणाम पी.आर.एस., 129 परीक्षाॢथयों का परीक्षा परिणाम आर.एल.ई., 184 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आर.एल.डी. और 27 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आर.एल.एफ. रहा है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

Content Writer

Kuldeep