पी.ओ.एस. मशीनों में तकनीकी खामी, उपभोक्ता परेशान

Monday, Apr 22, 2019 - 04:02 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की सैंकड़ों उचित मूल्यों की दुकानों पर पी.ओ.एस. मशीनों में तकनीकी खामी के चलते लोगों को राशन के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पी.ओ.एस. मशीनों से राशन लेने के लिए राशनकार्ड धारकों के फिंगर प्रिंट मैच न होने के चलते डिपोधारक राशन देने में मनाही कर रहे हैं, वहीं इस कुव्यवस्था के चलते जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के राशनकार्ड धारकों में रोष व्याप्त है। इसी तरह का मामला शनिवार को विकास खंड रैत की मेहरना पंचायत में सामने आया। यहां के त्रैम्बला गांव स्थित उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने आए प्रताप सिंह को उक्त समस्या के चलते राशन नहीं मिला। इसको लेकर उक्त व्यक्ति ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि पहले तो हर माह उन्हें राशन मिल जाता था लेकिन इस दफा उन्हें सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ेगा। बता दें कि लगभग 4 लाख डिपोधारकों वाले कांगड़ा जिला में आए दिन इस तरह की समस्या के चलते लोगों को बार-बार संबंधित डिपुओं में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

कई दफा विभाग व सरकार के समक्ष अपना दुखड़ा रो चुके हैं

संबंधित विभाग द्वारा किए गए डिजिटलाइजेशन के बावजूद कभी सिग्रल तो कभी और तकनीकी खामी जिला के लाखों उपभोक्ताओं पर भारी पड़ी है। इसको लेकर ग्रामीण कई दफा विभाग व सरकार के समक्ष अपना दुखड़ा रो चुके हैं। लोगों ने चेताया है कि बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हो रहा है। उधर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के तहत आधार कार्ड से लिंक राशनकार्ड धारकों को सस्ता राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आधार कार्ड अपडेट होने के बावजूद भी पी.ओ.एस. मशीनों में खराबी आ रही है तो संबंधित कंपनी संचालकों को इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Kuldeep