Kangra: दलाईलामा नोबेल शांति पुरस्कार की 35वीं वर्षगांठ पर तिब्बत के हालातों पर चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:05 PM (IST)
धर्मशाला (संजय): मैक्लोडगंज तिब्बतियों के मुख्य बौद्ध मंदिर में दलाई लामा को प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की 35वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर कशाग ने दलाई लामा के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। कशाग ने केंद्रीय तिब्बती प्रशासन न्यूजीलैंड और फिजी के प्रतिष्ठित संसदीय प्रतिनिधिमंडलों, भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और चीन, ऑस्ट्रेलिया पर अंतर संसदीय गठबंधन के क्षेत्रीय संपर्क प्रतिनिधि सुरेश प्रभु के नेतृत्व में इंडिया फाऊंडेशन, दिल्ली के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और तिब्बत में और बाहर रहने वाले तिब्बती भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं दीं।
दलाईलामा के 90वें जन्मदिन के सम्मान में अगले वर्ष करुणा के वैश्विक वर्ष 6 जुलाई 2025 के उत्सव की प्रस्तावना के रूप में इस वर्ष दलाई लामा जन्मदिन और तिब्बती लोकतंत्र दिवस पर अपने बयान में मानवीय मूल्यों और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर उनकी प्रमुख प्रतिबद्धताओं पर प्रकाश डाला। काशाग ने कहा कि जब हम दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस दोनों का जश्न मना रहे हैं तो यह उचित है कि हम तिब्बती भाषा को संरक्षित करने और समृद्ध प्राचीन बौद्ध ज्ञान और उसके सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सभी बाधाओं के बावजूद उनके अथक प्रयासों के बारे में बात करें। दुर्भाग्य से बीजिंग में केंद्र सरकार अपने दलाई लामा विरोधी अभियान को जारी रखती है और अपने अवैध कब्जे के तहत तिब्बत के लोगों की सच्ची आकांक्षाओं को नजरअंदाज करती है।