Kangra: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा कर्नाटक स्थित बाइलाकुप्पे के प्रवास को रवाना

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 10:12 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा शुक्रवार को कर्नाटक स्थित सबसे बड़ी मोनैस्ट्रीज में से एक बाइलाकुप्पे के प्रवास के लिए रवाना हुए। इस दौरान शुक्रवार सुबह दलाईलामा अपने निवास स्थान मैक्लोडगंज से निकले व कांगड़ा हवाई अड्डे के माध्यम से दिल्ली पहुंचे। धर्मगुरु 5 जनवरी को दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित बायलाकुप्पे तिब्बती मोनैस्ट्री पहुंचेंगे।

मैक्लोडगंज से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना होने के दौरान विभिन्न तिब्बती भिक्षुओं, आम लोगों, स्कूली बच्चों सहित कई अनुयायी उनका आशीर्वाद लेने के लिए, औपचारिक स्कार्फ और धूप लिए खड़ा डंडा सड़क के दोनों किनारों पर एकत्र हुए थे। इस दौरान कार्यवाहक सिक्योंग (प्रधानमंत्री) थरलाम डोलमा चांगरा और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफेल ने औपचारिक रूप से दलाईलामा को कांगड़ा हवाई अड्डे तक पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News