Kangra: 14वें दलाईलामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडुप का निधन
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 06:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_37_161962970gyalothondup.jpg)
धर्मशाला (नितिन): 14वें दलाईलामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडुप का शनिवार को कलिम्पोंग स्थित उनके निवास स्थान पर 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आधुनिक तिब्बती इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थोंडुप का जन्म 5 नवम्बर 1928 को हुआ था। उनके निधन से तिब्बती समाज में गहरा शोक है। कर्नाटक स्थित बाइलाकुप्पे मोनैस्ट्री में धर्मगुरु दलाईलामा की अगुवाई में रविवार को उनके बड़े भाई के निधन पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। निर्वासित तिब्बती सरकार के स्पीकर, खेंपो सोनम तेंफेल ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर यह दुखद सूचना सांझा करते हुए कहा कि ग्यालो थोंडुप ने तिब्बती समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।