धर्मशाला कालेज में इस सत्र से शुरू होगा बी.टैक. कोर्स

Saturday, Jun 29, 2019 - 12:49 PM (IST)

धर्मशाला : मौजूदा शैक्षणिक सत्र से बी.टैक (कंप्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग) कोर्स को प्रारंभ करने में धर्मशाला महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा कालेज बनने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह बी.टैक. प्रोग्राम आल इंडिया काऊंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्व विद्यालय से मान्यताप्राप्त है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए महाविद्यालय को 60 सीटें मान्यताप्राप्त हैं। इस कोर्स के लिए 50 फीसदी सीटें जे.ई.ई. मेन-2019 एवं 50 फीसदी सीटें हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्व विद्यालय के संयुक्त प्रवेश परीक्षा से भरी जाएंगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी कालेज हमीरपुर पहली जुलाई से बी.टैक. प्रोग्राम के लिए काऊंसलिंग शुरू करने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रवेश से संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी की वैबसाइट से ली जा सकती है। उधर, धर्मशाला कालेज के प्राचार्य डा. ज्योति कुमार ने कहा कि इस कोर्स के शुरू होने से विद्याॢथयों को धर्मशाला में उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। वहीं प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के भूगोल विभाग एवं रसायन विभाग के स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश पाने हेतु फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है। इन विभागों में दाखिला हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई परीक्षा के आधार पर होगा।

kirti