1.27 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

Friday, Mar 08, 2019 - 03:56 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान 10 मार्च को मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 1 लाख 26 हजार 672 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष को 28 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र मिल चुका है, फिर भी झुग्गी-झोंपडिय़ों आदि में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि दोबारा देश में कोई पोलियो का मामला न आए।

जिला में 1070 बूथों पर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो दवा

जिला में 1070 बूथों पर पल्स पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ 27 ट्रांजिट प्वाइंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोंपड़ी, ईंट के भ_े, भवन निर्माण स्थल पर पोलियो बूथ लगाए जाएंगे, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 4280 टीम के सदस्य तथा 213 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के सभी सदस्य 10 मार्च को बूथ पर दवाई पिलाएंगे और 11 और 12 मार्च को घर-घर जाकर 10 मार्च को किए गए कार्य का मूल्यांकन करेंगे।  

Kuldeep