धर्मशाला में उपचुनाव को लेकर प्रशासन तैयार, इतने कर्मचारी देंगे सेवाएं

Saturday, Oct 19, 2019 - 10:30 PM (IST)

धर्मशाला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 18-धर्मशाला उपचुनाव-2019 के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82,128 मतदाता हैं। इनमें 41,053 पुरुष मतदाता और 40,100 महिला मतदाता हैं। सर्विस वोटर में पुरुष मतदाता 932 तथा 43 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

एम-थ्री मशीनों का होगा प्रयोग

वोटिंग के लिए 89 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए एम-थ्री मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। मतदान केंद्रों मे 476 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 50 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसी तरह धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 5 मॉडल पोलिंग स्टेशन तथा 18 सीसीटीवी वैब कास्टिंग बूथ हैं।

मतदान के दृष्टिगत प्रतिबंधित रहेगी मादक पदार्थों की बिक्री

उन्होंने बताया कि 18-धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव-2019 के अंतर्गत धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में तथा 3 किलोमीटर तक धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र से सटे क्षेत्र में आने वाले शराब के ठेकों में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि 19 अक्तूबर (शनिवार) सायं 5:00 बजे से 21 अक्तूबर (सोमवार) सायं 5 बजे तक तथा 24 अक्तूबर को मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने तक ‘‘ड्राई डे’’ रहेगा। उन्होंने बताया कि 18-धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव-2019 का प्रचार अभियान अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों के राजनीतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा।

Vijay