बौद्ध भिक्षु ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Sunday, Mar 10, 2019 - 08:20 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): सदर थाना धर्मशाला के तहत पड़ते सिद्धबाड़ी के सिद्ध बाबा गोरिया मंदिर के साथ लगते बाग में एक बौद्ध भिक्षु द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके साथ ही उसकी हाथ की नसों में कट होने की बात भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी योल कैंट में रविवार सुबह सूचना मिली कि उक्त क्षेत्र में एक बौद्ध भिक्षु ने फंदा लगा लिया है। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस व तिब्बती वैल्फेयर अधिकारी पहुंचे और अगली कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा बौद्ध भिक्षु को जोनल अस्पताल धर्मशाला में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल बौद्ध भिक्षु के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव गृह में रखा गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान देहरादून निवासी सोनम टोपदेन (38) के रूप में हुई है और वो यहां के गयातो मठ के मंदिर में चल रही पूजा में भाग लेने के लिए आया था।

कुछ औरतों ने उसे संदिग्ध हालत में जंगल में देखा

प्रारंभिक पड़ताल में सामना आया है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था और लगातार स्थान परिवर्तन कर रहा था। वह यहां आने पर भी अकेले जंगलों में घूमता रहता था और उसका मन यहां पर नहीं लग रहा था। इसके साथ ही सिद्धबाड़ी की कुछ औरतों ने शनिवार को उसे संदिग्ध हालत में जंगल में देखा था और अपने घरवालों को रात में इसके बारे में बताया। इसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने स्थानीय पार्षद को इसकी सूचना दी और उनके साथ मौके पर गए, जहां पर उक्त बौद्ध भिक्षु को उन्होंने बाग में एक पेड़ के साथ फंदा लगाकर लटके देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। उधर, सदर थाना धर्मशाला के एस.एच.ओ. सुनील राणा ने बताया कि बौद्ध भिक्षु द्वारा फंदा लगाए जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।

Kuldeep