क्यू मैनेजमेंट सिस्टम चलाने वाला प्रदेश का पहला डाकघर बना धर्मशाला

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 02:57 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश) : तकनीक में पीछे चल रहा डाक विभाग अब खुद को तेजी से अपडेट कर रहा है। यही वजह है कि डाक विभाग तेजी से नए-नए सिस्टम को लेकर आ रहा है जिससे जनता को सुविधा मिलने के साथ ही डाक विभाग के कार्य में भी सहूलियत होगी। इसी के तहत धर्मशाला का हेड पोस्ट आफिस डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होने वाला पहला डाकखाना बन गया। इस सिस्टम के कारण लोगों को उबाई से भरी लंबी लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। हेड पोस्ट आफिस के मुख्य द्वार के निकट एक उपकरण लगाया पास गया है। इस पर डाकघर में दी जाने वाली सेवाओं का उल्लेख है।

अंगुली रखते ही टोकन निकलेगा बाहर 

सेवा पर अंगुली रखते ही एक नंबर लिखा टोकन बाहर आएगा। दूसरी ओर दीवार पर डिस्पले बोर्ड लगा हुआ है, जहां पर टोकन नंबर दर्शाया जा रहा है। अपने टोकन नंबर के अनुसार काउंटर पर जाए और काम कराए। इसकी जानकारी देते हुए धर्मशाला डाकघर के पोस्टमास्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मुख्य डाकघर में डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है अब धर्मशाला का हेड पोस्ट आफिस डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होने वाला पहला डाकखाना बन गया है। इससे लोगों को उबाई से भरी लंबी लाइन लगाने से मुक्ति मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News