विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:20 AM (IST)

धर्मशाला : विदेश में नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने और राजनीतिक प्रभाव से धोखाधड़ी को दबाने के प्रयास की गुहार ए.एस.पी. कांगड़ा के समक्ष लगाई है। हरदीप सिंह के अनुसार वह और उसका दोस्त विदेश जाने के इच्छुक थे, जिसके चलते वो अपने दोस्त त्रिलोक सिंह के साथ विदेश भेजने वाली फर्म के इंदौरा स्थित दफ्तर में पहुंचे। वहां उन्हें बताया कि वह दोनों को रशिया का मल्टीपल वीजा लगवा देगा और वहां पहुंचने के बाद मल्टीपल वीजा को वर्क परमिट में तबदील करवा देगा। इस तरह के आश्वासन मिलने पर हरदीप सिंह और त्रिलोक सिंह ने उसे अपने पासपोर्ट सौंप दिए। उन्होंने शुरूआत में 30 हजार रुपए दिए, फिर कुछ समय के बाद 1 लाख रुपए खाते में जमा करवाने को कहा। पीड़ितों ने बताया कि कुछ समय तक टालमटोल करने के बाद नौकरी न होने की बात से 50 हजार रुपए स्टामिं्पग के नाम पर लूटे और बाद में 1 लाख 30 हजार रुपए आखिरी किस्त के रूप में जमा करवाए। दोनों युवकों ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों के बाद वीजा लगवाने और टिकट लिए जब वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान एयरलाइंस अधिकारियों ने उनकी टिकट्स को जाली बताया। युवकों ने बताया कि जब वे अपने पैसे वापस मांगते हैं तो एजैंट उन्हें राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर धमकी देता है।

इस संबंध में ए.एस.पी. डा. शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले की पूरी जांच करने के एस.एच.ओ. इंदौरा को आदेश दिए हैं।

Punjab Kesari