2 विकेटों से जीता पंजाब

Tuesday, Jan 31, 2017 - 12:48 AM (IST)

धर्मशाला : क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को हुए नॉर्थ जोन के रणजी टी-20 मैच में दिल्ली बनाम पंजाब मुकाबले में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही तथा शुरूआती विकेट जल्दी ही गिर गए। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने 5 गेंदों में 5 रन व शिखर धवन ने 6 गेंदों में 2 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मिलिंद कुमार ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। पंजाब की गेंदबाजी में मनप्रीत गोनी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, संदीप शर्मा ने 16 रन देकर 2 विकेट व सिद्धार्थ कौल और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट झटका। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरूआत खराब रही।

पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह पहली ही गेंद पर आऊट हो गए
3 रनों पर पंजाब के 3 विकेट गिर चुके थे। परगट सिंह, जस्करणवीर सिंह और गुरकीरत सिंह तीनों ही बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद मनन वोहरा और अनमोलप्रीत सिंह ने पंजाब की पारी को संभाला लेकिन मनन वोहरा भी 24 गेंदों में 12 रन बनाकर आऊट हो गए। लुम्बा ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ने 32 गेंदों में 28 रन बनाए। पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद आए बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की।