धूमल-शांता का Double Attack , वीरभद्र सिंह ''गपोड़ शंख''

Friday, Jan 20, 2017 - 02:35 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश कुमार) : धर्मशाला को शीतकालीन राजधानी घोषित करने पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार ने जोरदार हमला बोला है। त्रिदेव सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे दोनों नेताओं ने वीरभद्र सिंह पर झूठी घोषणा करने का आरोप लगाया है। नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने वीरभद्र सिंह को गपोड़ शंख बताया और सवाल उठाया कि सीएम ने धर्मशाला को दूसरी राजधानी तो घोषित कर दिया, लेकिन शिमला का क्या हाल है। शिमला में पीलिया फैला, 32 लोगों की मौत हुई और 33 हजार लोग प्रभावित हुए। धूमल ने आरोप लगाया कि शिमला में लोग पीलिया से मरते रहे और वीरभद्र सिंह धर्मशाला पहुंच गए। अब शिमला में बर्फ पड़ी है, लोग मर रहे हैं और सीएम धर्मशाला प्रवास पर हैं। नेता विपक्ष ने कहा कि एक राजधानी संभाली नहीं जाती और दूसरी की घोषणा कर दी।

शांता बोले- अगली राजधानी मंडी
बीजेपी सांसद शांता कुमार ने भी शीतकालीन राजधानी के मुद्दे पर वीरभद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सीएम झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। धर्मशाला को दूसरी राजधानी कैसे घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी घोषणाएं जारी रही तो वीरभद्र सिंह मंडी को अगली राजधानी घोषित कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के तौर पर 3500 करोड़ दिए जबकि प्रदेश सरकार ने सिर्फ 20 लाख रुपए दिए। वीरभद्र सिंह खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं।