सरकारी बस वापस कलोहा, प्रागपुर, डाडासिबा स्यूल न आने पर लोग परेशान

Monday, Aug 01, 2022 - 07:48 PM (IST)

ढलियारा (सेठी): पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि संसारपुर टैरेस से स्यूल, डाडासीबा, परागपुर, कलोहा होकर हिमाचल पथ परिवहन की बस हरिद्वार को जाती थी इससे लोगों को हरिद्वार में पहुंचने में सुविधा मिल रही थी लेकिन कुछ दिनों से मालूम पड़ा है कि यह बस वापसी में हरिद्वार से वापस कलोहा, प्रागपुर, डाडासिबा स्यूल होकर नहीं गुजरती। यह बस हरिद्वार से होकर ऊना से होते हुए दौलतपुर होते हुए टैरस पहुंच रही है जोकि स्थानिय इलाकावासियों के साथ बस सुबिधा के नाम पर धोखा है। उन्होंने कहा कि यह बस लोगों की सुविधा के लिए लगवाई थी।

उन्होंने उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मांग की है कि लोगों को यह बस वापसी में ही हरिद्वार से बाया ढलियारा होते हुए डाडासीबा से संसारपुर टैरेस तक पहुंचे क्योंकि लोगों को रात को घर वापसी के लिए या तो पैदल आना पड़ता है या फिर अम्ब, मुबारकपुर, दौलतपुर से टैक्सी करनी पड़ती है, जोकि गरीब, किसान व मजदूर की पहुंच से बाहर है। बस रूट बदलने से लोगों में भारी नाराजगी है। ऐसा लगता है कि वर्तमान विधायक जसवां परागपुर के विधायक नहीं, बल्कि ऊना के विधायक हैं। चुनाव में इनको लोगों को दी गई तंगी के लिए भुगतना पड़ेगा।

Content Writer

Kuldeep