खाद्य वस्तुओं के मनमाने रेट वसूल रहे ढाबा संचालक, रेट लिस्टें गायब

Sunday, Nov 25, 2018 - 10:34 AM (IST)

कुल्लू : धार्मिक पर्यटन नगरी एवं पर्यटन स्थल मणिकर्ण में जिला प्रशासन द्वारा खाद्य वस्तुओं को निर्धारित मूल्यों पर नहीं बेचा जा रहा है। इससे मणिकर्ण में सैर-सपाटा करने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय लोगोंं को चूना लग रहा है। ढाबा संचालक दाल-चावल के दाम 60 रुपए की जगह 90 रुपए वसूल रहे हैं। इसके अलावा अन्य खाद्य वस्तुओं के भी दाम अधिक ले रहे हैं। यही नहीं, कई ढाबों में तो मूल्य सूची भी नहीं लगाई गई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जिला प्रशासन द्वारा तय खाद्य वस्तुओं के मूल्य की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसका लाभ उठाकर ढाबा संचालक लोगों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं।

पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही

कई ढाबा संचालक लोगों को रेस्तरां की रेट लिस्ट थमा देते हैं। जब लोग इसका विरोध करते हैं तो ढाबा संचालक विवाद खड़ा कर देते हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। घाटीवासी प्रेम लाल, केशव राम, राजू, चोलू राम, संजू, हरीश, बुध राम, अमर चंद, चमन लाल, अभिजीत, कंवर सिंह, ललित व संतोष आदि ने कहा कि मणिकर्ण में ढाबा संचालक खाद्य वस्तुओं के मनमाने रेट वसूल रहे हैं।


 

kirti