SR Mardi बोले-2019 में चिट्टे के 1450 मामले हुए दर्ज, इतने आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 06:16 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): उत्तरी भारत में चिट्टे का कारोबार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते पुलिस के लिए चिट्टा हिमाचल में भी गले की फांस बना हुआ है। गत वर्ष हिमाचल में करीब 1450 मामले चिट्टे के दर्ज हुए हैं, जिसमें 1950 के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह बात हमीरपुर पहुंचे डीजीपी सीता राम मरड़ी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की कामयाबी के कारण इस समय हिमाचल की जेलों में भी क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या बनी हुई है। इससे पहले डीजीपी  ने जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का निरीक्षण किया और एसपी कार्यालय में कुछ देर रुक कर गतिविधियों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि नशे के आदी युवाओं से नशा छुड़ाने के लिए पुलिस प्रयासरत है लेकिन चिट्टे का कारोबार करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस काफी हद तक चिट्टा कारोबारियों को पकड्ने में सफल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चिट्टे के साथ साथ क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग दें और पुलिस द्वारा जारी की गई नई एप में सूचना सांझा करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओवरआल क्राइम रेट में कमी आई है। जुआ व आबकारी मामलों को पकडऩे में बढ़ौतरी दर्ज की गई है जोकि अच्छा संकेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News