राधाष्टमी पर डल झील में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु भेजे वापस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 11:52 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच राधाष्टमी के पर्व पर मैक्लोडग़ंज डल झील में होने वाले शाही स्नान पर भी पाबंदी लगी रही। प्रशासन ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इस वर्ष श्रद्धालुओं के यहां पर न एकत्रित होने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके कुछेक श्रद्धालु डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचे लोगों को क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिस जवानों द्वारा वापस भेज दिया गया। भरमौर के मणिमहेश की तर्ज पर ही मैक्लोडग़ंज के नड्डी स्थित डल झील में भी राधाष्टमी के उपलक्ष्य पर शाही स्नान का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। नड्डी में भी इस अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते सभी धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाई गई है। जिससे कि लोगों की ज्यादा भीड़ यहां पर एकत्रित न हो सके। सुबह ही नड्डी में पुलिस जवानों सहित गृह रक्षकों ने मोर्चा संभाल लिया था। जिससे कि डल झील में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले लोगों को रोका जा सके। हालांकि कुछ लोग झील तक पहुंच गए थे। लेकिन जवानों ने किसी भी व्यक्ति को झील में स्नान करने की अनुमति नहीं दी। झील में पहुंचे लोगों को सुरक्षा कर्मियों ने वहां से वापस भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News