कांगड़ा में कोरोना से बेखौफ घूम रहे श्रद्धालु

Thursday, Mar 18, 2021 - 10:37 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : देवभूमि हिमाचल में बाहरी राज्यों के असंख्य श्रद्धालु रोजाना देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए आते हैं। ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में भी इन दिनों काफी श्रद्धालु देवी दर्शनों को आ रहे हैं, लेकिन वे कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए बेखौफ घूम रहे हैं। मां ब्रजेश्वरी के दर्शनों के लिए आने वाले माता के भक्त न तो सोशल डिस्टैंसिंग और न ही मास्क लगा रहे हैं। एक तो प्रदेश मे अब फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऊपर से श्रद्धालु बिना कोरोना नियमों के बेखौफ घूम रहे हैं। हैरानी की बात है कि इन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं है। यहां तक कि पुलिस के सामने बिना मास्क घूम रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोग व दुकानदार घवराए हुए हैं। लोगों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में फिर करोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन अनजान बना बैठा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि श्रद्धालुओं से मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियम को सख्ती से पालन करवाया जाए व उन्हें इस बारे जागरूक किया जाए। इस संबंध में एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि वह सभी पार्किंग स्थलों, पुलिस कर्मियों व नगर परिषद को इस पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी करेंगे। वही डी.एस.पी. कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोग जो कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma