शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Monday, Feb 08, 2021 - 10:48 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार छुट्टी वाले दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया। लॉकडाउन के बाद लंबे समय के उपरांत ज्वालामुखी में रविवार के दिन ऐसा श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया है। लगभग 15000 भक्तों ने परिवार सहित मां के दरवार में हाजिरी लगाई। इससे लगता है कि अब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खौफ लोगों के दिलो दिमाग से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और लोग हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों और देव स्थलों के प्रति एक बार फिर से आकर्षित होने शुरू हो गए हैं। इससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है और व्यापारियों को उम्मीद बढ़ने लगी है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने जिस तरह से  हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों और देव स्थलों की ओर रुख किया है जिससे लगता है कि वर्ष 2021 में लोगों को निराशा नहीं होगी। मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि आज लंबे समय के बाद उन्होंने मां ज्वालामुखी के दरबार में रविवार छुट्टी वाले दिन श्रद्धालुओं की इतनी संख्या देखी है। शाम तक मंदिर यात्रियों से भरे रहे बाजार में रौनक दिखाई दी जो आने वाले अच्छे दिनों का संकेत नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए उन्होंने बेहतर प्रबंध किए हुए थे और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से लाइनों में लगकर सोशल डिस्टैंस का खास ख्याल रखते हुए माता की पावन व अखंड ज्योतियॉ के दर्शन किए और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
 

Content Writer

prashant sharma