मां चिंतपूर्णी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 5 घंटे लाइनों में खड़े रहे श्रद्धालु

Sunday, Oct 21, 2018 - 09:55 PM (IST)

चिंतपूर्णी: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में मेला समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। मेला में श्रद्धालुओं की आमदा में कमी दर्ज की गई थी। रविवार को भीड़ को देखते हुए मंदिर 2 बजे ही खोल दिया गया था। रविवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के लिए डबल लाइन लुधियाना धर्मशाला तक पहुंच चुकी थी। श्रद्धालुओं को लम्बी कतारों में 5 घंटे तक लाइनों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा था।

गृहरक्षकों के छूटे पसीने
वापसी गेट व वापसी पौडय़ों पर मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा लेकिन गृहरक्षकों को उक्त श्रद्धालुओं के प्रवेश न करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। पार्किंग फीस से बचने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने वाहन तलवाड़ा बाईपास सड़क के किनारे पार्क किए थे, जिस कारण तलवाड़ा बाईपास पर पुलिस को यातायात सुचारू करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Vijay