नयनादेवी मंदिर में दर्शनों के लिए फ्लाईओवर तक पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़

Monday, Nov 04, 2019 - 11:01 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में रविवार को लगभग 20,000 श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि रविवार को दोपहर के समय श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर में उमड़ पड़ा और श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लाईओवर को पार कर गई। दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के आसपास लग गई।

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी., बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना व कन्या पूजन भी किया। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा कर्मियों व होमगार्ड के जवानों ने कानून व्यवस्था बनाए रखी जिससे श्रद्धालुओं को आराम से माता रानी के दर्शन होते रहे। इसके अलावा माता जी की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। गुफा के दर्शन भी श्रद्धालुओं ने लाइनों में किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।

Ekta